बरेली: सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता...16 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ने पर मिलेंगे छह अंक
बैडमिंटन के प्रदेश स्तरीय मुकाबले बरेली में होंगे, आठ अगस्त से होगी शुरुआत
बरेली, अमृत विचार। सिविल सर्विसेज खेलों की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के लिए निदेशक ने पत्र जारी कर ट्रायल से पहले फिटनेस के मानकों को स्पष्ट किया गया है।
निदेशक खेल आरपी सिंह के पत्र के मुताबिक पुरुष वर्ग में 45 वर्ष आयु तक पांच इवेंट्स में पहला सौ मीटर दौड़ है। क्लास ए की बात करें तो 100 मीटर रेस 16 सेकंड में लगानी होगी, इसमें छह अंक मिलेंगे। बी क्लास में 16.50 और सी क्लास में 17 सेकंड का वक्त दिया गया है। इसी तरह 400 मीटर रेस, स्टैंडिंग ब्रांड जंप, एब्डिमिनल (30 से) और मेडिसिन बाल थ्रो (एक केजी) को देखा जाएगा। सभी श्रेणी में यह पांच इवेंट में फिटनेस टेस्ट देना होगा।
45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में सौ मीटर रेस क्लास ए में 17 सेकंड में पूरी करनी है। बी में 18 सेकेंड, सी में 19 सेकेंड का समय रखा गया है। क्वालिफाई करने के लिए फिजिकल में खिलाड़ियों को कम से कम 14 अंक हासिल करना जरूरी है। इसके बाद स्किल टेस्ट होगा। जिला, मंडल स्तर के ट्रायल में पास होने पर स्टेट के लिए चयन किया जाएगा।
महिला वर्ग में भी दो आयु वर्ग में फिटनेस चेक होगी। इसमें मानकों में कुछ अंतर है पर टेस्ट वही होंगे। मंडलीय क्रीड़ा अधिकारी नईम अहमद ने बताया कि बरेली में आठ अगस्त को जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। बैडमिंटन की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता भी जिले में ही होगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली में रूट को लेकर बढ़ा बवाल, कांवड़ियों को लाठी फटकार कर खदेड़ा, आंसू गैस के भी दागे गोले
