बहराइच : सड़क पर लाठियों से साधु को पीटने वाला उप निरीक्षक निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । शिवपुर में स्थित माता मंदिर के पुजारी को उपनिरीक्षक ने मामूली सी बात पर बीच सड़क पर लाठियों से पिटाई कर दी। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। एसपी ने उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के शिवपुर में मंदिर स्थित है। यहां पर एक पुजारी की तैनाती है। शनिवार को मामूली सी बात पर शिवपुर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक राम गोविंद यादव ने मंदिर के पुजारी की लाठियों से जमकर पिटाई कर दी। इमामगंज तटबंध पर पुजारी की पिटाई का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें पुजारी कह रहा है कि चाहे जितना मारो जान से मार दो, लेकिन पुलिस की गाड़ी पर वह नहीं बैठेगा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने संज्ञान लेते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। वहीं थाना अध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी का कहना है कि मामूली सी बात हुई थी। उच्चाधिकारियों का जो निर्णय होगा, वह उप निरीक्षक के विरुद्ध किया जाएगा। एसपी ने देर शाम को उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी जय प्रकाश त्रिपाठी को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें - चुनाव में होती है बूथ समिति, पन्ना प्रमुख की सबसे अहम भूमिका : धर्मपाल सिंह

संबंधित समाचार