हरदोई : किशोर और किशोरी के फंदे पर लटके मिले शव, पुलिस कर रही जांच

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, हरदोई । 16 साल के किशोर और 14 साल की किशोरी के शव एक साथ फंदे पर लटके हुए पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताते हैं कि करीब एक साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसका पता चलते ही एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी मौके पर पहुंची और गांव वालों से पूछताछ की। बताते हैं कि किशोर रविवार की दोपहर से ही लापता था। इसके अलावा और भी तमाम तरह की बातें हो रही हैं। वहीं पुलिस भी जांच कर रही है।

बताया गया है कि टड़ियावां थाने के देविया फत्तेपुर निवासी रामगुलाम का 16 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार रविवार की दोपहर से कहीं लापता हो गया था। घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच सोमवार की शाम को गांव के बाहर खेत के किनारे खड़े पेड़ में ब्रजेश और उसी गांव की 14 वर्षीय मर्रो पुत्री रज्जू के शव एक साथ फंदा पर लटके हुए देखे गए। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। जिस किसी को इस बारे में पता चला, वही खेत की तरफ दौड़ पड़ा।

कुछ लोगों ने दबी ज़ुबान में बताया कि करीब एक साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उन दोनों के घर वाले फिलहाल कुछ भी नहीं बोल रहें हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों के घर वालों को सारा कुछ पहले से ही पता था। ब्रजेश के मुंह से खून निकल रहा था, जिसे देख कर लोग उसकी पिटाई किए जाने की अटकलें लगा रहें हैं। इसका पता होते ही एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी वहां पहुंची। उन्होंने इंचार्ज एसएचओ हरिनाथ को मामले की गहराई से छानबीन करने के निर्देश दिए। सारे मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बहराइच : तीन वर्षीय मासूम को कुत्ते ने नोचा, लखनऊ रेफर

संबंधित समाचार