प्रयागराज : महिला पर सिगरेट का फूंक मारने को लेकर हुई मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

थरवई/ प्रयागराज, अमृत विचार। पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला महादेव मंदिर पर निशान चढ़ाने आए युवक ने निशान में शामिल होने आई महिला के ऊपर सिगरेट के धुये का फूंक मार दिया। इससे महिला नाराज हो गई। इसी बात को लेकर  निशान में शामिल युवक दो गुटों में विवाद हो गया। मौके पर जमकर ईंट पत्थर बेल्ट से कई लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मंदिर प्रांगण में निशान चढ़ाने के लिए आने वाले व्यक्ति डीजे लेकर आते है। जिससे आए दिन यहां जमकर मारपीट की घटना आम बात हो गई है। 

मंगलवार की दोपहर 3 बजे निशान में शामिल होने आए सभी युवक नशे में धुत थे। मारपीट की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। प्रधान महेंद्र गिरी ने बताया कि निशान चढ़ाने आने वाले व्यक्ति डीजे लेकर आते हैं और उसमें अधिकतर नशेड़ी रहते हैं, जिसके कारण आए दिन यहां पर मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। मेला परिक्षेत्र के 200 मीटर दूरी तक डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित कराए जाने की मांग जिला प्रशासन से  की है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में सपा नेता समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फौजी के परिवार से मारपीट का आरोप

संबंधित समाचार