प्रतापगढ़ : एसडीएम और एसओ के सामने एडीपीआरओ से अभद्रता

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । शिवगढ़ ब्लाक के रामगढ़ गांव में कमेटी का गठन न होने से विकास कार्य ठप है। ग्राम प्रधान कुसुम ओझा ने कमेटी के गठन के लिए डीपीआरओ से शिकायत की थी। अपर डीपीआरओ राजीव कुमार मौर्य को बैठक करके कमेटी का गठन करने का नोडल बनाया गया था।

मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे अपर डीपीआरओ बैठक में शामिल होने गांव के पंचायत भवन में पहुंचे। बैठक में कमेटी के गठन की कार्रवाई पूर्ण होने के बाद दोपहर 12 बजे वहां से विकास भवन के लिए निकलने लगे, इस दौरान पूर्व विधायक धीरज ओझा, उनके भाई अजय ओझा आदि आ गए।

बैठक को फर्जी बताते हुए असंतोष जाहिर किया। आरोप है अपर डीपीआरओ ने नियम संगत बैठक होने की बात की तो वह उन पर बिफर पड़े। बैठक गलत तरीके से होने की रिपोर्ट लगाने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर पूर्व विधायक समेत अन्य ने उनको तीन घंटे तक जबरन बैठाए रखा।

सूचना पर एसडीएम तनवीर अहमद, एसओ रानीगंज सर्वेश सिंह पहुंच गए। किसी तरह से तीन घंटे बाद उनको पंचायत भवन से बाहर निकाला गया। उन्होंने एसडीएम व एसओ पर भी आरोप लगाया कि उनके सामने अभद्रता की गई, लेकिन किसी ने इसका विरोध नहीं किया। अपर डीपीआरओ ने बताया कि पूर्व विधायक समेत ने तीन घंटे तक जबरन बैठाए रखा। गलत रिपोर्ट लगाने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर अभद्रता किए, नियम से उनको बैठक में नहीं आना चाहिए था।

67978

मामले की शिकायत जिलाधिकारी के अलावा शासन में भी करूंगा। प्रभारी सीडीओ डा.आरसी शर्मा ने बताया कि बैठक के कोरम की पुष्टि के लिए दूसरी बैठक कराने का निर्देश दिया गया है। पूर्व विधायक अभय कुमार धीरज ओझा ने कहा कि अभद्रता और बैठाए रहने का आरोप निराधार है। एडीपीआरओ ने विरोधियों से मिलकर फर्जी तरीके से कोरम पूरा कर लिया।

पंचायती राज अधिनियम की धारा -35 में दो लीगल पत्र पर पूर्व विधायक अभय कुमार ओझा धीरज की आपत्ति आयी थी। जिसे उनके सामने निस्तारित करने का प्रयास किया गया। अपर डीपीआरओ से अभद्रता जैसी कोई बात मेरे सामने नहीं हुई है।

तनवीर अहमद, एसडीएम रानीगंज, प्रतापगढ़

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : 16 वर्ष से अधिक आयु के अपराधी पर गैंगस्टर एक्ट लागू होगा

संबंधित समाचार