VIDEO : 'शुरू करो स्वागत की तैयारी, आ रहे हैं डमरूधारी', अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 का ट्रेलर रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ओह माय गॉड 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म 'ओह माय गॉड' के सीक्वल 'ओह माय गॉड 2' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी मुख्य किरदार में हैं। ओह माय गॉड 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, शुरू करो स्वागत की तैयार। 11 अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी। ट्रेलर आउट नाओ। ट्रेलर की शुरुआत होती है शिव की आकृति से, जो अपने सबसे प्रिय नंदी को ये बताते हैं कि उनके भक्त पर एक बहुत बड़ी विपदा आने वाली है और वह शिव गण में से किसी एक को लेकर जाए, जो उनकी मदद कर सकें।
शुरू करो स्वागत की तैयारी…
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 3, 2023
११ अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी 🙏#OMG2Trailer out now: https://t.co/RdG70ZkCNX
Watch #OMG2 in theatres on August 11.
इसके बाद शुरू होती है कहानी, जहां कोर्ट में आरोपी पंकज त्रिपाठी खुद का ही केस लड़ते हुए नजर आते हैं। जिनका एक साधारण से परिवार है, लेकिन स्कूल में उनके बेटे के साथ घटी एक घटना उनकी जिंदगी बदल देता है।पंकज त्रिपाठी का बच्चा बदनामी के डर से सुसाइड करने जाता है, जिसके बाद अपने बेटे को दुनिया की नजरों में सही साबित करने के लिए खुद ही पंकज त्रिपाठी वकील बनकर केस लड़ते हैं और साथ ही अपने बेटे को अंधकार से बाहर निकालने की गुहार लगाते हैं। ओह माय गॉड 2 का निर्देशन अमित राय ने किया है। इस फिल्म के निर्माता अश्विन वर्दे, वायकॉम 18 और जियो स्टूडियो हैं। फिल्म ओह माय गॉड 2 , 11 अगस्त को रिलीज होगी।
Advance booking open now: https://t.co/zjr0Qjdx4F#OMG2 in theatres on August 11. pic.twitter.com/PcsziuUBsg
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 2, 2023
ये भी पढ़ें : इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में शिरकत करेंगी रानी मुखर्जी, लेंगी मास्टरक्लास
