जालौन : महिला ने मायके में तो छात्रा ने घर पर किया सुसाइड
जालौन, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर दो आत्महत्या की घटनाएं हुई है। इसमें कांशीराम कॉलोनी में एक महिला ने अपने मायके में ही फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली तो दूसरी घटना कुइया रोड की है जहां पर छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही फंदा गले में डालकर आत्म हत्या कर ली। इन दोनों ही घटनाओं पर पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची।
घटना 1- शहर कोतवाली क्षेत्र में कांशीराम कॉलोनी निवासी खिल्लन सिंह ने अपनी बेटी संतोषी 23 वर्ष की शादी मथुरा निवासी ओमप्रकाश से करीब 5 साल पहले की थी। बताया गया है कि पति ड्राइवर है जिस वजह से वह ज्यादातर घर के बाहर ही रहता है। इसी बात को लेकर संतोषी का अपने पति से मनमुटाव हो गया और पिछले 2 सालों से वह पति को छोड़कर अपने पिता व बाकी मायके वालों के साथ में काशीराम कॉलोनी में ही रह रही थी। बुधवार देर शाम परिवार के लोग कहीं गए हुए थे और उसके दो बच्चे बाहर खेल रहे थे। तभी उसने दुपट्टे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। कुछ देर बाद जब परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो उन्होंने पुत्री को फंदे पर लटका देखा तो वे सब चीख पड़े। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछतांछ शुरू कर दी। मृतका के पिता ने बताया कि पति से मनमुटाव के चलते उसकी बेटी ने खुदकुशी की है।
घटना 2- जिला हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम इटालिया निवासी नरेश राजपूत पिछले लंबे समय से उरई में कुईया रोड पर अपने परिवार के साथ रहते हैं। बेटी शिवानी 15 वर्ष इंटर की छात्रा थी। बुधवार देर रात को जब सभी लोग खाना खाकर सो गए तो श्विानी ने अपने दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। गुरुवार सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो पुत्री का शव दुपट्टे से लटका देखा तो परेशान रह गए। घर में कोहराम मच गया। शोरगुल सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की खबर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। परिवार वालों ने बताया कि शिवानी इंटर की छात्रा थी। जो मानसिक रूप से पीड़ित थी, और उसका इलाज भी चल रहा था।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण, गंदगी पर जताई नाराजगी
