अयोध्या: SSP साहब, एक नहीं 13 मोबाइल नंबरों से भेज रहा अश्लील फोटो व Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। राम नगरी के देवकाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फरियाद की है। युवती का कहना है कि एक नहीं 13 मोबाइल नंबरों से उसको अश्लील फोटो, वीडियो और मैसेज भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं उसके कांटेक्ट में सेव नंबरों पर भी यह अश्लील फोटो, वीडियो और मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिसके चलते वह सामाजिक और मानसिक रूप से परेशान है। एसएसपी के निर्देश पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज की है।

हमराज या फिर हैकिंग 
-फिलहाल मामले में अयोध्या कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि यह कृत्य युवती के किसी हमराज अथवा जानकार का हो सकता है, क्योंकि युवती की अश्लील फोटो, वीडियो आदि किसी अपरिचित के पास कैसे पहुंचेगा ? साथ ही कोई अपरिचित व्यक्ति युवती के मोबाइल में संरक्षित उसके शुभचिंतकों और परिचितों के नंबरों को कैसे जान सकता है? परेशान करने वाला शख्स हालात और परिस्थितियों का बखूबी जानने वाला होगा।

दूसरा पहलू यह भी है कि यह वारदात किसी साइबर अपराधी की हो सकती है जो कि युवती के मोबाइल को हैक कर उसके अंतरंग फोटो और वीडियो ही नहीं युवती के कांटेक्ट में से नंबर ऑन को अपना निशाना बन चुका है और विभिन्न नंबरों से युवती और उसके परिचितों को अश्लील फोटो, वीडियो और मैसेज भेज परेशान कर रहा है। फिलहाल इसका पर्दाफाश तो पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा।

यह भी पढ़ें:-मऊ में पूर्व कोतवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें मामला

 

संबंधित समाचार