जल्द बदलेगी बलिया रेलवे स्टेशन की सूरत, प्रधानमंत्री देंगे 40 करोड़ की सौगात

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बलिया । जल्द ही बलिया रेलवे स्टेशन भी महानगरों के रेलवे स्टेशनों की तरह नजर आने वाला है। यहां जल्द ही कई नए विकास परियोजनाओं का शुभारंभ होने वाला है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह नौ बजे वर्चुअली माध्यम से करने वाले हैं। वे 40 करोड़ रुपये की सौगात देंगे, जिससे रेलवे स्टेशन को और भी आकर्षक और भव्य बनाया जाएगा।

प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए टिनशेड तथा प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार, बुकिंग, प्रसारण, 12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण, चार लिफ्ट, पार्सल कार्यालय का निर्माण, चार एस्केलेटर का निर्माण कराया जाएगा। इन सभी विकास कार्यों का शुभारंभ करने के साथ प्रधानमंत्री बलिया के लोगों को वर्चुअली माध्यम से संबोधित भी करेंगे।

पहले भी मिल चुके हैं 10 करोड़

एक साल पहले स्टेशन के जीर्णेाद्धार की परियोजना पर करीब 10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। काम स्टेशन परिसर में पिछले एक साल से चल रहा है। प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर का स्वरूप बदला जा रहा है, साथ ही उत्तरी द्वार को और भी आकर्षक बनाया जा रहा है। स्टेशन की नये तरीके से बनाने क लिए काम तेजी से किया जा रहा है। दीवारों पर धौलपुर ( राजस्थान ) के पत्थर लगाए जा रहे हैं।

हीं स्टेशन को बनारस डीआरएम ऑफिस की तर्ज पर सजाया रहा है। प्रवेश द्वार से माल गोदाम तक सीसी रोड एवं ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएगा, इसके लिए मलजल की ठीक से निकासी की व्यवस्था होगी। प्लेटफार्म एक और दो नंबर पर नया शेड बनाया जा रहा है, वहीं फर्श को ग्रेनाइट पत्थर से सजाया जाएगा। और पार्किंग स्टैंड का भी विस्तार किया जाएगा।

स्टेशन होगा हाईटेक सुनिधाओं लैस

जल्द ही प्लेटफार्म नंबर दो और चार पर लिफ्ट लगाने की तैयारी है, तथा पुरानी सीढ़ियों पर स्टील के ग्रिल का भी प्रयोग किया जायेगा। वहीं प्लेटफार्म की छत पर एल्युमिनियम कोटेड फॉल सीलिंग कर दिया गया है। इसके साथ ही कई अन्य काम भी हो चुके हैं। वीआईपी लाउंज तथा डीलक्स शौचालय नहीं बना है जो कि बना दिया जाएगा। द्वितीय प्रवेश द्वार की दीवारें जिले के इतिहास, बलिदान व संस्कृति को दर्शाती रहेंगी।

ये भी पढ़ें - बहराइच : ग्राम्य विकास राज्य मंत्री को एंटी रेबीज लगाने के लिए भागता दिखा स्वास्थ्य महकमा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति