मुरादाबाद : अस्पताल में लग रही भीड़, बाजार में खोजे नहीं मिल रही ड्रॉप

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

आई फ्लू: खुदरा बाजार में 20 रुपये की तो कोई बेच रहा 25 रुपये की सिपलॉक्स आई ड्रॉप, कई मेडिकल स्टोर तलाशने पर उपलब्ध हो पाती ड्रॉप, जिला अस्पताल में आई फ्लू वाले रोगियों की लग रही भीड़, सरकारी अस्पताल में ड्रॉप व नेत्र रोग संबंधी अन्य दवाओं का अभाव नहीं

मुरादाबाद, अमृत विचार। आई फ्लू से लगभग हर चौथा व्यक्ति संक्रमित है। जिला अस्पताल में रोजाना औसतन सवा सौ मरीज आ रहे हैं। जिली अस्पतालों में भी भारी भीड़ है। दवा की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। आंचा के अस्पतालों में इसके इलाज के लिए भीड़ जुट रही है। जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में भी भीड़ उमड़ रही है।

शनिवार दोपहर एक बजे के दौरान भी नेत्र अनुभाग में रोगियों की भीड़ थी। डॉ.अब्दुल कादिर अंसारी रोगियों का उपचार रहे थे। डॉ.अंसारी बता रहे थे कि सिपलॉक्स-डी या सिपलॉक्स आई ड्रॉप सिप्रोफ्लाक्सासिन फार्मूले पर आधारित है। आई फ्लू के रोगी केवल सिपलॉक्स ड्रॉप को ही प्रयोग में लें। सिपलॉक्स-डी आंख को नुकसान पहुंचा सकती है।

उन्होंने कहा कि आई फ्लू के लिए यह मौसम पीक पर है, उन्होंने उम्मीद जताई कि एक-डेढ़ सप्ताह में यह संक्रमण कम होने लगेगा। उन्होंने बताया कि एक बार होने के बाद उसी व्यक्ति को दोबारा तत्काल में आई फ्लू नहीं हो रहा है। इसके इलाज में छह से सात दिन लग रहे हैं। रोगी प्रयास करे कि वह स्वयं में साफ-सफाई रखे और आंख को बार-बार रगड़े नहीं न ही किसी से हाथ मिलाए। जिस तौलिया का वह प्रयोग कर रहा है, घर से सदस्य उसको प्रयोग में लेने से बचें। दूसरी बात डॉ.अंसारी ने कही कि आंख में किसी भी ड्रॉप को डालने से पहले डॉक्टर से जरूर परामर्श लें। उन्होंने बताया कि आजकल नेत्र रोग के 100 से 125 रोगी जिला अस्पताल आ रहे हैं।

मेडिकल स्टोर पर सिपलॉक्स-डी या सिपलॉक्स आई ड्रॉप का अभाव
खुदरा मेडिकल स्टोरों पर सिपलॉक्स-डी या सिपलॉक्स आई ड्रॉप खोजे नहीं मिल रही है। शनिवार को अमृत विचार की टीम ने महानगर के छह मेडिकल स्टोर पर जाकर सिपलॉक्स-डी या सिपलॉक्स आई ड्रॉप की मांग की, जिनमें एक मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध होना बताया गया तो उसकी भी कीमत 25 रुपये बताई गई। जबकि, अन्य मेडिकल स्टोर पर आई ड्रॉप की उपलब्धता न होना कहा गया। नवीननगर के अरुण मेडिकल स्टोर के मुकेश शर्मा ने बताया कि कंपनी से काफी कम संख्या में सिपलॉक्स-डी आई ड्रॉप मिल पा रही है। 50 आई ड्रॉप की मांग भेजी थी तो केवल 10 ड्रॉप मिली है। इस प्रत्येक ड्रॉप की कीमत 15 से 20 रुपये है। उन्होंने बताया कि आई ड्रॉप की सप्लाई गाजियाबाद और लखनऊ की कंपनी से होती है।

मुकेश शर्मा ने बताया कि सिपलॉक्स-डी या सिपलॉक्स आई ड्रॉप की उपलब्धता काफी कम है। इसलिए जरूरत वाले जान-पहचान के ही व्यक्ति को दे रहे हैं। वैसे हर दिन 30-40 लोग इस ड्रॉप की मांग वाले उनके मेडिकल स्टोर पर आ रहे हैं। तनुज अग्रवाल का बुद्ध बाजार में दवा का होलसेल का काम है। मोहक मेडिकल स्टोर के तनुज अग्रवाल का कहना है कि उनके पास सिपलॉक्स-डी व सिपलॉक्स बहुत की कम मात्रा में है। बाजार में इस आई ड्रॉप की मांग बहुत बढ़ रही है। कंपनी में भी मॉल शॉर्ट है। मांग के मुताबिक, आई ड्रॉप नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि थोक में सिपलॉक्स-डी की प्रत्येक आई ड्रॉप 11.90 रुपये में बेच रहे हैं, जबकि इसकी (एमआरपी) अधिकतम खुदरा मूल्य 17.13 रुपये है। इसी तरह सिपलॉक्स की प्रत्येक आई ड्रॉप 17.60 रुपये में बेच रहे हैं, जबकि इसकी एमआरपी 24.14 रुपये है।

1.06 लाख सिपलॉक्स आई ड्रॉप स्टॉक में : सीएमओ
सीएमओ कुलदीप सिंह ने बताया कि आई फ्लू संक्रामक रोग है, जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति घबराए नहीं, इसका इलाज है। दवाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके पास जिला अस्पताल से लेकर टाउन हाल स्थित ड्रग वेयर हाउस तक कुल 1,06,000 सिपलॉक्स आई ड्रॉप मौजूद है। यह ड्राप रोगियों में निशुल्क बांटी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में 58000 ओर ड्रग वेयर हाउस में 48,000 सिपलॉक्स आई ड्रॉप रखी है। यह स्टॉक वितरण के बाद अवशेष है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सीएचसी और पीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में सिपलॉक्स आई ड्रॉप मौजूद है। उधर, चीफ फार्मासिस्ट संदीप बडोला ने बताया कि प्रत्येक सिपलॉक्स आई ड्रॉप की कीमत करीब तीन से चार रुपये तक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आई फ्लू का प्रकोप है, इसलिए दवा की मांग अचानक बढ़ गई है। पहले सामान्य दिनों में एक दिन में पूरे जिले भर के सरकारी अस्पताल में कहीं 100 या 50 सिपलॉक्स आई ड्रॉप रोगियों में बंट पाती थी, जो अब बढ़कर हर दिन औसतन 400 से 500 तक रोगी इस ड्रॉप को ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: ट्रांसफार्मर से अचानक उठने लगी लपटें, मच गया हड़कंप, जानिए क्यों

संबंधित समाचार