आगरा में डॉक्टरों के मृत बताने के बाद जीवित हो उठा भाजपा नेता, अस्पताल में चल रहा इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। जिले की एक खबर रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें भाजपा के सीनियर लीडर का जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता महेश बघेल का आगरा के ही एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, वहां के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, लेकिन जैसे ही घरवाले महेश बघेल को लेकर घर पहुंचे। उन्होंने आंखें खोल दी, उनकी चेतना लौट आई। जिसके बाद एक बार फिर से उन्हें दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

महेश बघेल आगरा में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। महेश बघेल के आंखें खोलते ही दुखी परिवार में खुशी की लहर लौट आई। जिस अस्पताल में बीजेपी नेता को भर्ती कराया गया है। वहां पर भी लोगों में बीजेपी नेता के इस तरह से दोबारा जीवित होने की बात चर्चा का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : असलहे के साथ युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जल्द हो सकती है कार्रवाई

संबंधित समाचार