बहराइच में खतरे के निशान से 7 सेंटीमीटर ऊपर पहुंची घाघरा नदी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बैराजों से छोड़ा गया 2.97 लाख क्यूसेक पानी

बहराइच/जरवल, अमृत विचार। जरवल में स्थित घाघरा नदी खतरे के निशान से सात मीटर ऊपर पहुंच गई है। इससे निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। उधर मोतीपुर तहसील क्षेत्र में स्थित तीन बैराजों से रविवार को नदी में 2.97 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। निचले इलाकों में बसे लोगों की धड़कने बढ़ने लगी हैं।

जिले में दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हालांकि नेपाल के पहाड़ों पर निरंतर हो रही बारिश का पानी बैराजों में आ रहा है। रविवार को सुबह 8:00 बजे शारदा बैराज से 142466 क्यूसेक गिरजा बैराज से 155130 क्यूसेक और सरयू बैराज से 141 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। तीन बैराज से कुल 297737 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। जिसके चलते जरवल रोड में स्थित घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से सात सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बसे लोगों की चिंता बढ़ गई हैं। निचले इलाकों में पानी भरने लगा है। 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है। 

कैसरगंज एसडीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि नदी का जलस्तर जरूर बढ़ा है, लेकिन अभी बाढ़ की कोई संभावना नहीं है। फिलहाल ग्रामीण सतर्कता बनाए रखें।

नदी का जलस्तर -
एल्गिन ब्रिज पर नदी का जलस्तर 105.146 सेंटीमीटर
खतरे का निशान 106.07 सेंटीमीटर

ये भी पढ़ें -आगरा में डॉक्टरों के मृत बताने के बाद जीवित हो उठा भाजपा नेता, अस्पताल में चल रहा इलाज

संबंधित समाचार