रामनगर: सुविधा न मिलने से नाराज  महिलाओं ने कॉलोनाइजर्स के कार्यालय पर काटा हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रामनगर, अमृत विचार। रविवार को एक कॉलोनी में सड़क नाली व अन्य समस्याओं के खिलाफ दर्जनों महिलाओं ने रामनगर पहुंचकर एक कॉलोनाइजर्स के कार्यालय के बाद जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन करने के साथ  ही कॉलोनाइजर्स का घेराव किया। ग्राम गौशाला स्थित चांदपुर सैनिक कॉलोनी की दर्जनों महिलाओं ने रानीखेत रोड स्थित आस्थान कॉलोनाइजर्स के कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा करने के साथ ही कॉलोनाइजर का घेराव कई गंभीर आरोप लगाए।

महिलाओं का कहना था कि कॉलोनाइजर द्वारा उनके गांव में वर्ष 2009 में कॉलोनी काटते हुए ग्रामीणों को नाली सड़क एवं मिलने वाली अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया था उनका आरोप था कि जब से ग्रामीणों ने यहां पर अपने मकान बनाए हैं तब से कोई सुविधा उन्हें नहीं दी गई है नाली और सड़क ना होने के कारण बारिश का पानी उनके घरों में जा रहा है जिससे स्कूल भी बच्चे नहीं जा पा रहे हैं तथा ग्रामीण भी काफी परेशान है उन्होंने कहा कि हर बार कॉलोनाइजर द्वारा उन्हें आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करेंगे तो वही कॉलोनाइजर द्वारा आक्रोशित महिलाओं की समस्या पर शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिया गया। इस दौरान मंजू नेगी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण महिलाये मौजूद रही।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: घरेलू सिलेंडर से जल रहा रेस्टोरेंट का चूल्हा, सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा
 

संबंधित समाचार