रामपुर: पेट्रोल पंप वाले पालिका को नहीं दे रहे डीजल, लौटा रहे गाड़ी, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

फिलिंग स्टेशन स्वामी ने डीजल देने से किया इंकार

रामपुर, अमृत विचार। नगर पालिका के पास जनरेटर में डीजल डलवाने के लिए पालिका के पास बजट नहीं है। जिसके चलते जनरेटर शोपीस बने हुए हैं। मजे की बात यह है, फीलिंग स्टेशन स्वामी ने काफी उधारी होने पर डीजल देने से इंकार कर दिया है। बिजली लाइन में फाल्ट होने के कारण गर्मी में रहकर अधिकारी-कर्मचारियों ने दो घंटे तक कार्य किया।
       
मिनी संसद कही जाने वाली रामपुर नगर पालिका परिषद के पास दो बड़े-बड़े जनरेटर हैं। लेकिन इनको चलाने के लिए पालिका के पास पैसा नहीं है। सोमवार को शाहबाद गेट बिजलीघर से आ रही 11 हजार की लाइन में फाल्ट के कारण दो घंटे तक बिजली ठप रही। जिससे कर्मचारियों, अधिकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जन्म मृत्यु वाले कक्ष में रखे दो बड़े इनवर्टर भी जवाब दे गए। जिसकी वजह से जन्म मृत्यु, निर्माण समेत कई कार्यालयों में दो घंटे तक अंधेरा छाया रहा। 

कर्मचारियों ने कार्यालय में लगी खिड़की खोलकर कार्य किया। यहां के कर्मचारियों का कहना है, लाइट के नहीं होने पर अंधेरे में कार्य करना पड़ रहा है। इसके बारे में अध्यक्ष समेत अधिकारियों को बताया गया है। यह आलम तब है, आए दिन पालिका के कार्यालयों का अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण किया जाता है। लेकिन इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि बजट के लिए शासन को लिखकर अवगत कराया है। उम्मीद है कि जल्द ही बजट मिलने पर सुधार हो जाएगा।

बजट के लिए शासन को हर माह रिपोर्ट दी जाती है। उम्मीद है कि बजट के आने पर समस्याएं दूर हो जाएंगी। लाइट के नहीं आने पर परेशानी होती है। - अवनीश कुमार, प्रभारी ईओ।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : तस्करों ने काटी बेशकीमती लकड़ी, रेंजर बोले- 'पीपली वन बहुत बड़ा इतने तो कर्मचारी भी नहीं...'

संबंधित समाचार