बहराइच: किसानों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी, बोले निराकरण न होने तक चलेगा धरना
जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में आठ सूत्रीय मांग को लेकर आईपीएल चीनी मिल गेट के निकट अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन जारी रहा। किसान नेता अजय कुमार वर्मा ने कहा कि विभिन्न समस्याओं को लेकर जब तक निस्तारण नहीं हो जाएगा, तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। पंचायत की अध्यक्षता जिला सलाहकार रामराज सिंह तथा संचालन ब्लॉक अध्यक्ष नर्मदे प्रसाद गौतम ने किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन नेता मोहनलाल वर्मा ने कहा कि हमारी 8 सूत्रीय समस्या है। जिसमें क्षेत्र में छुट्टा जानवरों को पकड़वाकर गौशाला भेजने, जरवल रोड बाजार में जल निकासी की समुचित व्यवस्था बनवाने, ठाकुर भगवती सिंह किसान इंटर कॉलेज का भवन जल भराव से करोड़ों रुपए की बिल्डिंग को बचाया जाए।
जरवल कस्बा पुलिस चौकी के सामने से शुगर मिल रोड होते हुए जरवल रोड लखनऊ बहराइच मार्ग तक चौड़ीकरण करवाने की मांग की। इसके अलावा शुगर मिल यार्ड से धवरिया मार्ग को जाने वाली सड़क काफी जर्जर हालत में है, उसका निर्माण कराने, चीनी मिल के यार्ड से मिल के अंदर बने गन्ना तोल कांटा तक जाने वाली बैलगाड़ी यार्ड का मरम्मत करवाने तथा किसान को पानी व टीन सेट की व्यवस्था देने की मांग की।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता पुत्ती लाल यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरनाथ विश्वकर्मा, युवा जिला अध्यक्ष समर सिंह वर्मा, ब्लॉक सचिव हरनाम शर्मा, मीडिया प्रभारी संतोष यादव, तहसील प्रभारी फूलचंद वर्मा, रामकिशोर वर्मा, दुर्गेश वर्मा, रामसमुझ निषाद मनीष वर्मा महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष पार्वती गौतम, महिला प्रकोष्ठ तहसील उपाध्यक्ष आरती यादव, उषा कुमारी, सुषमा, बिट्टू, सगीर अहमद, वीरेंद्र प्रताप मिश्रा, सहित दर्जनों लोग धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: छात्रा ने अपशब्दों का किया विरोध तो शिक्षिका ने पीटा, कोतवाली में हंगामा, देखें Video
