बरेली: चोरी की बिजली से जला रहे थे एसी, टीम ने 18 पकड़े
पुराना शहर, कसाई टोला, नवादा शेखान में चलाया अभियान
बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह पुराना शहर, कसाई टोला और नवादा शेखान में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। कई घरों में चोरी की बिजली से एसी चल रही थी। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
विद्युत वितरण उपखंड शाहदाना के पुराना शहर, रबड़ी टोला, कसाई टोला, नवादा शेखान, शाहदाना, सैलानी आदि जगह पर अवर अभियंता मंजीत सिंह और नीरज ने टीम के साथ बुधवार को मार्निंंग रेड डाली। उपखंड अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि शाहदाना क्षेत्र में 1912 और बिजली मित्र से प्राप्त शिकायत के आधार पर क्षेत्र की रेकी कर रेड डाली जा रही है। उपभोक्ता समय से अपना बकाया बिजली का बिल जमा करें।
यह भी पढ़ें- बरेली: भारत छोड़ो दिवस के उपलक्ष्य में मोदी सरकार के खिलाफ किसानों ने मनाया विरोध दिवस
