तिरुपति के विधायक ने ली तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के अध्यक्ष पद की शपथ
तिरुपति। तिरुपति के विधायक भुमना करुणाकर रेड्डी ने श्रीवेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के 53वें अध्यक्ष के तौर पर बृहस्पतिवार को शपथ ली। टीटीडी के अधिशासी अधिकारी ए.वी. धर्म रेड्डी ने नए अध्यक्ष को पद की शपथ दिलाई।
इस संबंध में एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘तिरुमाला पहुंचने से पहले, तिरुपति विधायक ने लोक देवी तातैयागुंटा गंगम्मा के मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिन्हें भगवान वेंकटेश्वर की बहन माना जाता है।’’ अध्यक्ष के रूप में वाई.वी. सुब्बा रेड्डी का स्थान लेने वाले करुणाकर रेड्डी बाद में अलीपिरी के पास सप्तगिरि गो प्रदक्षिण मंदिर पहुंचे और गोपूजा की।
ये भी पढ़ें - लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
