रामनगर: असामाजिक तत्वों द्वारा जल संस्थान कर्मी के साथ मारपीट, कार जलाने का किया प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। गुरुवार की देर रात रामनगर उत्तराखंड जल संस्थान के बल्दिया पड़ाव क्षेत्र में स्थित पेयजल प्लांट में कर्मचारी हेमंत के साथ कुछ नशेड़ी व असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्रता व मारपीट करने के साथ ही प्लांट में खड़ी उसकी कार को क्षतिग्रस्त करते हुए उसमें पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया।

घटना की जानकारी के बाद प्लांट के अंदर हड़कंप मच गया तो वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी। हालांकि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए,जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने घटना पर रोष जताने के साथ ही पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर शुक्रवार को सीओ बलजीत सिह भाकुनी से वार्ता की।

अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार ने बताया कि पीड़ित कर्मचारी व कुछ लोगों द्वारा घटना के तुरंत बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंप गई लेकिन पुलिस ने मुकदमा लिखना तो दूर तहरीर रिसीव तक नहीं की। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी यह लोग अन्य कर्मचारी के साथ इस प्रकार की घटना कर चुके हैं।

पुलिस को सूचना भी दी गई लेकिन पुलिस की कार्यवाही को लेकर कर्मचारियों में रोष बना हुआ है,तो वहीं उन्होंने कहा कि यदि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो यह लोग पेयजल प्लांट को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं, तो वही मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने कोतवाली पुलिस को तत्काल इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का भी आश्वासन दिया।

संबंधित समाचार