कानपुर : लखनऊ में प्रेमिका की हत्या कर भागा युवक धनबाद स्टेशन पर हुआ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, कानपुर । लखनऊ में प्रेमिका की हत्या कर बाड़मेर से सियालदह जा रही दुरंतो एक्सप्रेस से भाग रहे प्रेमी को धनबाद रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अपराधी का नाम विष्णु द्विवेदी है, जो कानपुर के बर्रा विश्व बैंक कालोनी का रहने वाला है। एसीपी लखनऊ कैंट की सूचना पर आरपीएफ और रेल पुलिस ने साझा अभियान में उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से नकद राशि, कई मोबाइल व गहने मिले हैं।

एसीपी लखनऊ कैंट ने शुक्रवार सुबह 10:37 बजे धनबाद आरपीएफ इंस्पेक्टर को सूचना दी कि लखनऊ में एक महिला की हत्या कर अपराधी विष्णु द्विवेदी भाग निकला है। वह 12260 बाड़मेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस पर सवार है। आरपीएफ धनबाद को वाट्सअप पर तस्वीर भी भेजी गई। आरपीएफ ने रेल पुलिस के साथ समन्वय कर जाल बिछाया। दुरंतो के धनबाद पहुंचते ही पूरी ट्रेन में आरपीएफ और जीआरपी ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। थर्ड एसी के बी-8 कोच के 71 नंबर सीट से आरोपी को पकड़ लिया गया। उसे धनबाद स्टेशन पर उतार लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम विष्णु कुमार द्विवेदी है। वह कानपुर बर्रा थाना क्षेत्र के के-608 वर्ड बैंक कालोनी निवासी शिव सहाय का पुत्र है।

वीडियो कॉल में स्वीकारी हत्या की बात

पकड़े गए अपराधी के साथ आरपीएफ ने एसीपी लखनऊ की वीडियो कॉल से बात कराई गई। बातचीत में साफ हुआ कि उसने 10 अगस्त को अपनी प्रेमिका सुष्मिता राउत की हत्या की, जो लखनऊ की रहने वाली थी। विष्णु के पास से बरामद ट्राली बैग से नकद तीन लाख 19 हजार 845 रुपये, तीन अलग अलग कंपनी के स्मार्ट फोन, घड़ी, चार सोने की अंगूठी, एक अंगूठी, एक कड़ा, कानपुर से सियालदह तक का टिकट और मोबाइल चार्जर बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें - हरदोई : लाइनमैन के करंट लगने से तार टूटा, चपेट में आने से युवक की मौत

संबंधित समाचार