सीतापुर : शौच के लिए गई किशोरी का लटकता मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप - जाम की सड़क 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। पिसावा थाना क्षेत्र में घर से शौच के लिए मां  को बताकर निकली किशोरी का शव पेड़ से लटकता पाया गया। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों के साथ साधु संत और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। खबर पाकर मौके पर क‌ई थानों की पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने लोगों समझा बुझाकर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही।

घटना पिसावा थाना इलाके के एक गांव की है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी शनिवार रात शौच के लिए मां को बताकर घर से गई थी। काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो उन लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।दो घंटे बाद गांव के बाहर सड़क के किनारे एक पेड़ पर उसका शव लटका हुआ मिला। परिजनों का आरोप है कि गैर समुदाय के चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया फिर मार कर पेड़ से लटका दिया है।

घटना गैर समुदाय से जुड़ने के बाद साधू संतो में आक्रोश फैल गया। मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता बनगढ महंत संतोष दास खाकी और खैराबाद संगत के महंत बजरंगमुनि सहित ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर मिश्रिख पिसावा रोड जाम कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

मार्ग अवरूद्ध होने की खबर सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आननफानन में अपर पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह दो पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों समझा बुझाकर कार्रवाई का आस्वासन देकर जाम खुलवाया।

ये भी पढ़ें -Bahraich Accident : ई-रिक्शा में बस ने मारी टक्कर, छह घायल

संबंधित समाचार