रामनगर: रपटे में घुसी पर्यटकों की कार, फायर कर्मियों ने किया रेस्क्यू

रामनगर: रपटे में घुसी पर्यटकों की कार, फायर कर्मियों ने किया रेस्क्यू

रामनगर, अमृत विचार। नैनीताल जा रहे मुरादाबाद के दो पर्यटकों की कार बेलगढ़ रपटे से नीचे गिर गयी। कार चालक नशे में था। फायर स्टेशन ने तत्काल मौके पर रेस्क्यू कर  बाहर निकाला। गनीमत रही जिस समय रपटे में कार गिरी उसमे पानी नही था वरना बड़ा हादसा होने में देर नही लगती।

फायर कर्मियों ने बताया कि बीती मध्य रात्रि लगभग दो बजे कोतवाली से कार के नदी में गिरने की सूचना मिली कि बैलगढ़ रामनगर क्षेत्र रपटे के पास एक कार नदी में गिर गई है। सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि गाड़ी नंबर यूपी 21 सीजे 1122 जिसमें सिद्धांत अग्रवाल व साहिल अग्रवाल दो व्यक्ति सवार थे।जो कि मुरादाबाद से कालादूंगी नैनीताल ओर जा रहे थे। जिसमें कार चला रहे व्यक्ति के अत्यधिक नशे में होने के कारण तेज गति से कारण कर से नियंत्रण खो बैठा ओर कर बैलगढ़ रामनगर रपटे से नीचे नदी की ओर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।

जिस कारण कार चला रहा व्यक्ति सिद्धांत अग्रवाल घायल हो गया।जिसे फायर यूनिट व स्थानीय पुलिस,112 की सहायता से स्ट्रेचर पर बांधकर ऊपर रोड़ तक लाकर 108 के सुपुर्द कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुचाया गया। इसमें कोई भी जान-माल की हानि नहीं हुई। इस अभियान में मदन सिंह राणा, प्रहलाद सिंह, रविन्द्र कंबोज, महमूद अली, वसीम अहमद मौजूद रहे।

 

ताजा समाचार

कानपुर में सिम बदलकर ऑनलाइन निकाले 40 हजार रुपये: युवक ने दुकानदार को मरम्मत के लिए दिया था...
मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, दो दिन पहले दुकानदारों ने विरोध में बंद रखा था बाजार
बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड
Paush Purnima 2025: मौसम पर भारी आस्था, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी 
राणा दग्गुबाती ने फिल्म Naga Bandham से रुद्र के रूप में विराट कर्ण का पहला लुक किया जारी 
छाया गोली महिलाओं के लिए इंजेक्शन से ज्यादा सुरक्षित: कानपुर के GSVM के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सकों के अध्ययन में सामने आया तथ्य