रामनगर: रपटे में घुसी पर्यटकों की कार, फायर कर्मियों ने किया रेस्क्यू
रामनगर, अमृत विचार। नैनीताल जा रहे मुरादाबाद के दो पर्यटकों की कार बेलगढ़ रपटे से नीचे गिर गयी। कार चालक नशे में था। फायर स्टेशन ने तत्काल मौके पर रेस्क्यू कर बाहर निकाला। गनीमत रही जिस समय रपटे में कार गिरी उसमे पानी नही था वरना बड़ा हादसा होने में देर नही लगती।
फायर कर्मियों ने बताया कि बीती मध्य रात्रि लगभग दो बजे कोतवाली से कार के नदी में गिरने की सूचना मिली कि बैलगढ़ रामनगर क्षेत्र रपटे के पास एक कार नदी में गिर गई है। सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची।
घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि गाड़ी नंबर यूपी 21 सीजे 1122 जिसमें सिद्धांत अग्रवाल व साहिल अग्रवाल दो व्यक्ति सवार थे।जो कि मुरादाबाद से कालादूंगी नैनीताल ओर जा रहे थे। जिसमें कार चला रहे व्यक्ति के अत्यधिक नशे में होने के कारण तेज गति से कारण कर से नियंत्रण खो बैठा ओर कर बैलगढ़ रामनगर रपटे से नीचे नदी की ओर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
जिस कारण कार चला रहा व्यक्ति सिद्धांत अग्रवाल घायल हो गया।जिसे फायर यूनिट व स्थानीय पुलिस,112 की सहायता से स्ट्रेचर पर बांधकर ऊपर रोड़ तक लाकर 108 के सुपुर्द कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुचाया गया। इसमें कोई भी जान-माल की हानि नहीं हुई। इस अभियान में मदन सिंह राणा, प्रहलाद सिंह, रविन्द्र कंबोज, महमूद अली, वसीम अहमद मौजूद रहे।