सुल्तानपुर में प्रदेश के पहले आईपीडी युक्त पशु अस्पताल का सांसद मेनका गांधी ने किया शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सुल्तानपुर, अमृत विचार। तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सांसद संजय मेनका गांधी ने पशुओं के लिए एक करोड़ 15 लाख की सांसद निधि से बने अत्याधुनिक पशु अस्पताल का एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में लोकार्पण किया। सांसद ने बताया उत्तर प्रदेश में यह पहला पशु अस्पताल है, जिसमें जानवरों को इन पेशेंट डिपार्टमेंट यानी आईपीडी की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इंसानों की देखभाल की तरह सब संकल्प लें कि पशुओं की भी देखभाल हम सभी मिलकर करेंगे। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन थिएटर, आईपीडी, दवा वितरण कक्ष, कुत्तों को रखने के लिए अलग वार्ड समेत अन्य अस्पताल की इकाइयों का अवलोकन किया। सांसद गांधी ने कहा कि इस अस्पताल में पशुओं के ईलाज के लिए हर तरह की सुविधा मिलेगी। यह अस्पताल एसपीसीए, सोसाइटी फॉर क्रूएलिटी टू एनिमल संस्था के तहत कार्य करेगा। 15 लोगों की एक टीम होगी, जिससे और लोगों को जोड़ा जाएगा। सरकारी भ्रष्टाचार का अनावरण करते हुए सांसद मेनका गांधी ने कहा कि 7 साल पहले बनी बिल्डिंग की यह स्थिति है। इसे हम और बेहतर भी कर सकते थे। 

उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालय ऐसा बनना चाहिए, ताकि हम दूर दूर से लोगों को लाकर यहां सुलतानपुर में दिखा सकें कि हमने क्या काम किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा पशु चिकित्सालय पशुओं को हर तरह की सुविधा मिलेंगी। श्रीमती गांधी ने पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी द्वारा पशु चिकित्सालय को डिजिटल एक्स-रे मशीन दान दिए जाने पर उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया इस अस्पताल में बड़े पशुओं के  ऑपरेशन की सुविधा होगी। 

मेरा परिवार भी था रिफ्यूजी 
मेनका गांधी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कहा यहां मेरा परिवार भी रिफ्यूजी बन करके आया था। हम पाकिस्तान में बड़े लैंड ओनर थे। विभाजन में हमें हम लोगों को भोपाल, करनाल और दिल्ली में जमीन मिली। उन्होंने कहा विभाजन के हम पीड़ित हैं उसका दर्द हम जानते हैं। विभाजन के दौरान हमने अपने कई रिश्तेदार खोए हैं। यह चीज हम भूलते नहीं हैं इसका दर्द कई सदियों तक और रहेगा। लेकिन हमने एक नया व ताकतवर देश बनाया है। एक मिसाल का देश बनाया है। विभाजन के बाद किस तरह से हमारे देश ने तरक्की की है पूरी दुनिया देख रही है। 

इसके पहले सांसद गांधी ने पोस्ट ऑफिस के निकट ग्रीन पार्क उपवन तथा नया नगर में महाकालेश्वर उपवन का लोकार्पण किया। मेनका  गांधी ने विकासखंड धनपतगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत टीकर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में जन चौपाल के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण किया।इसके बाद सांसद निधि से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास तथा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना द्वारा किए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, प्रवीण मिश्रा, रमेश सिंह टीन्नू, सचिन चोपड़ा, अरुण तिवारी, मनीष जयसवाल, संतोष दुबे, ईओ श्यामेंद्र मोहन चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : दफन किये गए शव को निकाला बाहर, किया जाएगा पोस्टमार्टम

संबंधित समाचार