हल्द्वानी: दो स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत, एक की मौत
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। दो स्कूटियों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। पुलिस ने स्कूटी सवार दूसरे चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गैस गोदाम रोड निवासी रमेश चन्द्र पांडे बीती 11 अगस्त को स्कूटी पर सवार होकर बाजार से घर की तरफ लौट रहे थे। इस बीच विवेक विहार के पास तेज गति से आ रही स्कूटी ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि रमेश पांडे काफी दूर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए।
उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में मृतक के पुत्र विनीत ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।