बरेली: शहर में पेयजल सर्वेक्षण करेगी केंद्र की टीम, जारी होगी रेटिंग, व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटा नगर निगम
बरेली, अमृत विचार : स्वच्छता सर्वेक्षण की तरह अब शहर में पेयजल सर्वेक्षण भी होगा, इसके लिए केंद्र से टीम आएगी। अनुमान है कि टीम अगले महीने तक सर्वेक्षण करने आ सकती है। पेयजल की शुद्धता के आधार पर यह टीम 2100 अंकों की प्रतिस्पर्धा में नंबर देगी।सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए नगर निगम की टीम शहर में गंदा पानी आने की जानकारी पर तुरंत दिक्कत को दूर करा रही है।
जलकल अभियंताओं का दावा है कि शहर में कहीं भी गंदे पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। यदि कहीं लीकेज की वजह से गंदा पानी सप्लाई हो रहा है तो पाइपलाइन को तुरंत दुरुस्त कराया जा रहा है। सर्वेक्षण टीम शहर के किसी मोहल्ले में जाकर पानी का नमूना लेगी और उसकी शुद्धता जांचेगी। मानकों के अनुसार पानी शुद्ध हुआ तो अंक मिलेगें।
ये भी पढ़ें - बरेली: एक ही रात में तीन दुकानों से सीसीटीवी कैमरे चोरी, रिपोर्ट दर्ज
