बरेली: इन्वर्टिस तिराहे पर 15 फुट ऊंचा त्रिशूल और डमरू लगाएगा बीडीए

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : नाथनगरी में प्रवेश करते समय शिवमय माहौल का एहसास कराने के लिए बीडीए शहर के चारों प्रवेश द्वारों पर त्रिशूल और डमरू लगवाएगा। लखनऊ हाईवे पर इन्वर्टिस तिराहे पर 15 फुट ऊंचा त्रिशूल लगाने की तैयारी शुरु हो गई है। स्टील का एक और त्रिशूल झुमका तिराहे पर लगाया जाएगा। इसके बाद बदायूं और पीलीभीत रोड पर करीब आठ फुट ऊंचा ओम लगाया जाएगा।

प्रमुख सचिव पर्यटन ने नाथ कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी दी है। प्रारंभिक तौर पर इस परियोजना को बीडीए ने तैयार कराया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुत किया तो उन्होंने इसकी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए थे। बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव ने भी नाथ कॉरिडोर परियोजना की प्रशंसा की थी।

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के साथ पिछले दिनों प्रमुख सचिव पर्यटन को भी प्रोजेक्ट की प्रजेंटेशन दी गई थी तो उन्होंने भी पर्यटन विभाग से मंदिरों का विकास वैदिक स्थापत्य के आधार पर कराने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें - बरेली: समय पूरा फिर भी कार्रवाई के डर से लगा रहे शिविर

संबंधित समाचार