Ghosi By election : सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह आज अंतिम दिन करेंगे नामांकन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ/ मऊ, अमृत विचार। मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह आज (गुरुवार) अपना नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में दाखिल करेंगे। बुधवार को इसी सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने नामांकन किया था। उनके समर्थन में भाजपा ने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ कोपागंज में एक बड़ी जनसभा कर अपनी ताकत दिखाई थी। सूत्रों के अनुसार सुधाकर सिंह के नामांकन में अभी तक समाजवादी पार्टी के किसी बड़े नेता के शामिल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि घोसी उपचुनाव को आगामी 2024 लोकसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है और बीजेपी इस सीट पर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहती है। 

बताते चलें कि वर्तमान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने सपा के टिकट पर घोसी से चुनाव जीता था। जिसके बाद उन्होंने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है और पार्टी ने उन्हें उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। घोसी उपचुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन है। इस सीट पर चुनाव के लिए 5 सितम्बर को मतदान होगा। 

ये भी पढ़ें -  Kanpur BJP News : मोहित पांडे बनाये गए सोशल मीडिया के क्षेत्रीय प्रभारी

संबंधित समाचार