Kanpur BJP News : मोहित पांडे बनाये गए सोशल मीडिया के क्षेत्रीय प्रभारी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता (एमएलसी) ने कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की सोशल मीडिया और आईटी टीम की बैठक आयोजित की। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सोशल मीडिया और आईटी टीम के गठन को लेकर चर्चा हुई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार फिर से पीएम बनाने का संकल्प लिया गया।  

बैठक के दौरान तय किया गया कि सभी जिलों में सोशल मीडिया और आईटी टीम की कार्यशालाएं की जाएगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि विपक्ष के घमंडिया समूह का हमको सोशल मीडिया पर भी डट कर मुकाबला करना है। बैठक शुरू होने से पूर्व सभी ने भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी। पाल ने कार्यशाला आयोजन के लिए क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पाण्डेय को प्रभारी बनाया। बैठक का संचालन महेंद्र विक्रम सिंह ने किया।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : डॉ. अनिल कुमार राज समेत सैकड़ों लोग कांग्रेस में शामिल

संबंधित समाचार