रामपुर: पटवाई में वाहन आगे निकालने को लेकर कांवड़ियों में मारपीट, एक पक्ष ने राइफल लहराई...पुलिस मुस्तैद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पटवाई, अमृत विचार। कांवड़ियों के दो जत्थों में वाहन आगे निकालने को लेकर दोनों जत्थों के कांवड़यों में जमकर गाली गलौच हो गई। जिसके बाद मारपीट भी हुई। जहां एक पक्ष के कांवड़ जत्थे ने राइफल निकालकर दूसरे पक्ष के कांवड़ियों को धमकाना शुरू कर दिया। उधर, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई 

मामला पटवाई थाना क्षेत्र के बिचपुरी मथुरापुर गांव का है। जहां एक ही गांव से दो जत्थे कांवड़ लेने गुरुवार शाम को हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। जिसमें एक पक्ष का उपेंद्र मिश्र तथा दूसरे पक्ष का कृष्णपाल लोधी का जत्था था।

गांव से महज चार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पटवाई चौराहे पर दोनों जत्थों में गाड़ी आगे निकालने को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें एक दूसरे में जमकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।

इसके बाद एक पक्ष ने रायफल लहलहा दी। जिसके बाद पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। वहीं सूचना पर क्षेत्राधिकारी शाहबाद के एन आनंद भी पहुंच गए।

 काफी देर समझाने के बाद  कांवड़ियों को जल लेने हरिद्वार जाने का आग्रह किया, लेकिन इस घटना के बाद सहमे हुए जत्थे ने जाने से साफ मना कर दिया। सीओ से आपबीती सुनाकर न्याय की गुहार लगाई है। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मौके पर मुस्तैद है।

संबंधित समाचार