रामपुर : तेज गति से आ रही डग्गामार बस गड्ढे में पलटी, तीन छात्रों समेत चार घायल...मची चीख-पुकार

बिना परमिट फिटनेस के मार्गों पर दौड़ रही बसें, परिजनों ने घायलों का अस्पताल में कराया उपचार

रामपुर : तेज गति से आ रही डग्गामार बस गड्ढे में पलटी, तीन छात्रों समेत चार घायल...मची चीख-पुकार

स्वार (रामपुर), अमृत विचार। तेज गति से आ रही डग्गामार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। तीन छात्रों समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों का परिजनों ने निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर उपचार कराया। हादसे के बाद काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। 

परिवहन विभाग की मिलीभगत से स्वार-बिलासपुर मार्ग, रामपुर-बाजपुर मार्ग समेत मुरादाबाद-नैनीताल हाईवे मार्ग पर धड़ल्ले से प्राइवेट बसों का संचालन किया जा रहा है। यात्री प्राइवेट बसों में जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। शुक्रवार को बिलासपुर से चली प्राइवेट डग्गामार बस सवारियों को भरते हुए स्वार आ रही थी। जैसे ही वह मिलकखानम बिलासपुर मार्ग स्थित गांव डकरा के पास पहुंची, बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिससे बस में चीख-पुकार मच गई।

सूचना पर आनन-फानन में मिलकखानम थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से यात्रियों को बमुश्किल बस के अंदर से निकाल कर वाहन में बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना किया। माठखेड़ा के चौधरी जमनादास इंटर कालेज से बस में सवार होकर आ रही मिलकखानम के गांव कचनाल निवासी छात्रा शिफा पुत्री जाकिर अली, सोफिया पुत्री सुभान, सामिया पुत्री मोहम्मद आकिल व बिलासपुर निवासी लखविंदर कौर पत्नी बलवीर सिंह घायल हो गई। घायलों को उचित उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने छात्राओं एवं महिला की हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया। परिजन घायलों को निजी चिकित्सक के यहां क्लीनिक पर ले गए। जहां उनका उपचार कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही को सांप ने काटा, हालत बिगड़ी