Roopa प्रकाशन की पुस्तकों तक पहुंच प्रदान करने के लिए स्मार्ट वेंडिंग मशीन 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। रूपा पब्लिकेशंस इंडिया और एक अग्रणी स्मार्ट वेंडिंग मशीन प्रदाता का नया उपक्रम पाठकों को भारत के प्रमुख शहरों में स्वचालित कियोस्क के माध्यम से किताबों के साथ-साथ स्नैक्स और पेय पदार्थों तक पहुंच प्रदान करेगा।

रूपा पब्लिकेशंस इंडिया और ‘दालचीनी’ ने हाल में राष्ट्रीय पुस्तक प्रेमी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम 'फूड फॉर ब्रेन' की घोषणा की। एक महीने तक चलने वाले इस उत्सव में दालचीनी नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई और बेंगलुरु में अपने कई स्थानों पर 200 से अधिक वेंडिंग मशीन पर प्रेरक, बिजनेस संबंधी और गल्प श्रेणी में पुस्तकें पेश करेगी।

इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया कि इस पहल का उद्देश्य पाठकों के लिए पुस्तकों को तुरंत और सहजता से उपलब्ध कराना है।

‘दालचीनी’ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रेरणा कालरा ने कहा कि यह सिर्फ एक साझेदारी नहीं है, बल्कि ज्ञान, साहित्य और बुद्धि के पोषण का उत्सव है। रूपा पब्लिकेशंस इंडिया के प्रबंध निदेशक कपीश मेहरा ने कहा कि सहयोग का उद्देश्य "देश में पढ़ने की संस्कृति को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना है, जो भारत के ज्ञान और आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए महत्वपूर्ण होगा"।

बयान में कहा गया कि 'फूड फॉर ब्रेन' के साथ, पाठक और स्नैक्स प्रेमीअपने वेंडिंग मशीन अनुभव के दौरान बौद्धिक आनंद एवं स्वादिष्ट व्यंजन दोनों का स्वाद ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- भाजपा ने क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद का किया आयोजन, नड्डा बोले- विकास को गांवों तक पहुंचाना लक्ष्य

संबंधित समाचार