देवरिया में समाप्त होंगी 32 आशाओं की सेवाएं, जानें वजह
देवरिया। यूपी के देवरिया जिला प्रशासन में अनुशासनहीनता और कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में 32 आशाओं की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये हैं। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने रविवार देर शाम डीएमएस की बैठक में 32 आशाओं की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने साथ ही अगले 10 दिन में आशाओं की नई भर्ती करने का भी निर्देश दिया है। खराब परफॉर्म करने वाली 32 आशाओं की सूचना एमओआईसी ने दी थी। बैठक में जिलाधिकारी ने एक अप्रैल से 20 जुलाई के मध्य जन्में 9213 बच्चों में से 2732 का ही जन्म प्रमाणपत्र बनने पर गहरी नाराजगी जताई।
उन्होंने जल्द सभी शेष बच्चों का प्रमाणपत्र बनाने का निर्देश दिया। ऐसा न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार बैठक निर्णय लिया गया है कि जिले के सभी 16 सीएचसी पर कियॉस्क की स्थापना की जाएगी। जहां आयुष्मान मित्र तैनात रहेंगे। डीएम ने आयुष्मान कार्ड बनने की धीमी गति पर नाराजगी जताई एवं आयुष्मान कार्ड का प्रयोग बढ़ाने का निर्देश दिया।
उन्होंने बीसीपीएम लार की सेवा भी समाप्त करने का निर्देश दिया। आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने डीएचएस की बैठक में मरीजों को निजी अस्पतालों में रेफर करने की गोपनीय जांच कराने का निर्देश भी दिया। उन्होंने सभी एमओआईसी का जैम पोर्टल पर 23 अगस्त तक पंजीकरण करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें:-‘नाग पंचमी’ के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
