प्रतापगढ़: लेह में शहीद हुआ बेल्हा का वीर सपूत, राजकीय सम्मान के साथ गांव में ही होगा अंतिम संस्कार

प्रतापगढ़: लेह में शहीद हुआ बेल्हा का वीर सपूत, राजकीय सम्मान के साथ गांव में ही होगा अंतिम संस्कार

प्रतापगढ़। लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान प्रतापगढ़ निवासी नायब सूबेदार लालजी यादव शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके घर सदर के डगैता बहलोलपुर लाया जाएगा। राजकीय सम्मान के साथ गांव में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे से सटे शहर करीब 10 किमी की दूरी पर स्थित बहलोलपुर निवासी लालजी यादव (44) 1997 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके पिता स्व.साधु राम यादव रेलवे में थे और मां स्व.प्रभा यादव गृहणी थीं। 

भाई पंचायत सहायक शिवसागर यादव ने बताया कि रविवार रात भाई के निधन होने की सूचना लेह से फोन से मिली। बताया कि हृदयाघात से निधन हो गया। लाल जी के दोनों पुत्र शिवम यादव और सत्यम यादव अपने पिता की तरह ही सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं। अचानक लालजी के निधन की सूचना मिलने पर पत्नी अनीता यादव समेत परिजन व गांव के लोग गमगीन हो गए। 

प्रधान शिव बहादुर यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाया। सांसद के भाई दिनेश गुप्ता,सदर विधायक प्रतिनिधि अरुण कुमार मौर्य,विजय कुमार मौर्य,दिनेश सिंह डगैता,प्रज्ञा कुमार सिंह, आशीष मौर्य पिंटू,सुनील प्रभाकर,बीडीसी सुजीत सिंह,चौकी इंचार्ज रज्जन राव समेत बड़ी संख्या में लोग शहीद के घर पहुंचे। 

ग्राम प्रधान शिव बहादुर यादव ने बताया कि राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा। एसडीएम सदर उदयभान सिंह के निर्देश पर लेखपाल विकास यादव,सचिन यादव के साथ सफाईकर्मी पहुंचे।अंतिम संस्कार स्थल को तैयार कराया। खास बात यह रही कि सोमवार शाम तक कोई भी ब्लाककर्मी नहीं पहुंचा।

प्रमोद, राजा भइया, डा. आरके ने बलिदान को किया नमन

राज्य सभा में विपक्ष  के उपनेता प्रमोद तिवारी व कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सेना में लेह में तैनात नायब सूबेदार लालजी यादव की वीरगति को नमन किया है। नेता द्वय ने देश की रक्षा में प्रतापगढ़ के बलिदान का एक और गौरवशाली इतिहास का अविस्मरणीय अध्याय कहा है। यह बयान मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने जारी किया। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व कुण्डा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया, विधायक रानीगंज डा.आरके वर्मा,विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल ने भी शहीद को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी।



बीएसएस एकेडमी में कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
बीएसएस एकेडमी फुलवारी में सेना के शहीद जवान नायब सूबेदार लालजी यादव के चित्र पर डायरेक्टर विनोद सिंह, बच्चों व शिक्षकों ने पुष्प अर्पित व कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: प्राइवेट वाहनों के व्यावसायिक उपयोग पर कैब मालिकों-चालकों ने किया प्रदर्शन, परिवहन विभाग को दी चेतावनी