UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक खत्म, 23 प्रस्ताव हुए पास
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यूपी कैबिनेट की बैठक हुई। यह बैठक सीएम के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई। यूपी कैबिनेट की बैठक में 25 में से 23 प्रस्ताव पास हुए हैं। प्रदेश में बायोडीजल उत्पादन और बिक्री के संशोधन प्रस्ताव को मिली मंज़ूरी।
उत्तर प्रदेश में 6 डेयरी प्लांटों के पट्टे दस साल के लिए सरकार देगी। कानपुर, नोएडा, गोरखपुर, आजमगढ़, प्रयागराज और मुरादाबाद में प्लांट खोले जायेंगे। इसके प्रस्ताव पर योगी कैबिनेट की मुहर लग गई है। डेयरी प्लांट खुलने से जहां एक तरफ दुध का कारोबार करने वाले पशुपालकों को उचित मूल्य मिलेगा, वहीं लोगों को शुद्ध दूध मिलेगा। प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की तरफ से यह डेयरी प्लांट खोले जायेंगे।
इसके अलावा मेरठ स्थित बस अड्डे को दूसरी जगह पर बनाये जाने का प्रस्ताव भी पास हुआ है। वहीं जल निगम नगरीय के जूनियर इंजीनियर सिविल के रिक्त पदों की भर्ती आने वाले समय में अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से कराये जाने का प्रस्ताव भी पास हुआ है।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ : NHM संघ प्रतिनिधि मण्डल ने मिशन निदेशक से की मुलाकात, संविदाकर्मियों की गिनाई समस्या
