बहराइच : लंबे समय से बंद इंटरसिटी का 25 अगस्त से फिर शुरू होगा संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच से बनारस जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन लगभग 5 माह से बंद चल रही है। इसका संचालन 25 अगस्त से दोबारा किया जा रहा है। इसके नोटिस स्टेशन पर चस्पा कर दी गई है। इससे जिले के लोगों में खुशी है। 

बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड के प्रयास से बहराइच और वाराणसी के बीच इंटरसिटी ट्रेन का संचालन एक वर्ष पूर्व शुरू हुआ था। लेकिन दो माह ट्रेन चलने के बाद पुनः बंद कर दिया गया था। इसके बाद ट्रेन का संचालन रेलवे के विभिन्न कार्यों को लेकर नहीं हो पाया था। अब दोबारा बहराइच से वाराणसी ट्रेन का संचालन 25 अगस्त से किया जा रहा है। इंटरसिटी ट्रेन संचालन के लिए स्टेशन पर अधीक्षक की ओर से नोटिस चस्पा करा दी गई है। इसको लेकर के जिले के लोगों में खुशी है। 

25 अगस्त को इंटरसिटी ट्रेन संख्या 14213 गोंडा होते हुए बहराइच पहुंचेगी। वही 26 अगस्त को इंटरसिटी ट्रेन संख्या 14214 बहराइच से वाराणसी के लिए रवाना होगी। काफी समय बाद दोबारा ट्रेन के संचालन को लेकर जिले के लोगों में खुशी है। सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर आनंद कुमार गोंड ने बताया कि जिले के लोगों अब भगवान शिव की नगरी तक जाने के लिए सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संचालन से जिले के लोगों को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें -रामपुर डि‍पो की रोडवेज बस से डीजल चोरी का वीडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल, देखिए घटना को किस तरह दिया अंजाम

संबंधित समाचार