रायबरेली में हत्याकांड का हुआ खुलासा, प्रेमिका की बेटी से भी संबंध बनाना चाहता था अधेड़ प्रेमी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली , अमृत विचार। वासना में अंधा अधेड़ अपनी माशूका की बेटी पर ही बुरी नियत रखता था । उसकी यह फितरत उसकी मौत की वजह बन गई । मा बेटी ने उसे लाठी डंडों से पीटकर मार डाला और उसका शव गांव से बाहर दूर खेत में फेंक दिया था । बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया।
     
घटना बीते मंगलवार 21 अगस्त की है । गुरुबक्स गंज थाना क्षेत्र के दाउदपुर रामनगर निवासी अधेड़ मेडी लाल का  शव गांव से बाहर खेत में मिला था। मामले की सूचना पुलिस को मृतक के बेटे सुशील कुमार द्वारा  दी गई थी। उसने बताया था कि  ऐसा लग रहा है कि किसी ने उनकी हत्या कर दी है । इस सूचना पर  क्षेत्राधिकारी लालगंज, थानाध्यक्ष गुरुबक्शगंज द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मृतक के गले पर खरोच के तथा गुप्तांगों पर चोट के निशान को देखते हुये तत्काल शव  को पंचायतनामा के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा ह्यूमेन एंड टेक्नीकल इन्टेलीजेंस की सहायता से घटना के खुलासे हेतु टीम गठित कर स्थानीय पुलिस द्वारा प्रयास किया गया हैं। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मृत्यु का कारण मृत्यु पूर्व चोटें जैसे पसली टूटना, गुप्तांगो पर चोट तथा गला घोटने के कारण दम घुटने से होना पाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण मे तत्काल मृतक की पुत्री की तहरीर पर हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया और विवेचना प्रारंभ की गयी। विवेचना के दौरान यह ज्ञात हुआ कि पिछले कई वर्षो से मृतक के अवैध संबंध उसके पड़ोस मे रहने वाली महिला गीता पत्नी दयाशंकर के साथ थे। इस बात की जानकारी मोहल्ले वालो को भी थी कि  मृतक मेड़ीलाल उस महिला के घर आया जाया करता था और उसकी बुरी निगाह गीता के 19 वर्षीय पुत्री रोशनी पर भी थी। मृतक मेड़ीलाल उसकी पुत्री से आये दिन छेड़खानी भी किया करता था । इसका विरोध दोनो मां बेटी ने किया था, किन्तु वह अपनी हरकत से बाज नही आ रहा था। 

इसी बात से तंग आकर दोनो मां बेटी ने मिलकर मेड़ीलाल को मारने की योजना बनायी और दिनांक 21/22 अगस्त की रात करीब 12 बजे अपने घर पर पिछले दरबाजे से बुलाया और डंड़े से पीटकर एवं  चुनरी से गला घोटकर हत्या कर दी, तथा शव को चादर मे लपेटकर घर से करीब 100 मी दूरी पर जंगल मे फेक दिया था। 

पूछताछ में कुबूल किया जुर्म
पुलिस ने मा बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पूरी घटना का खुलासा कर दिया। मा बेटी ने बताया कि अधेड़ उसकी बेटी से संबंध बनाना चाहता था । जिसके लिए वह धमकी भी देता था । महिला ने उसे कई बार समझाया , किन्तु वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था । उसकी हरकत से परेशान होकर दोनों ने योजना बनाई और उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा , चुनरी आदि को भी बरामद किया है ।

ये भी पढ़ें -हरदोई : आरव हत्याकांड का छठे दिन पुलिस ने किया खुलासा

संबंधित समाचार