अयोध्या : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान जारी, 500 छात्र हुये शामिल
अयोध्या कार्यालय, अमृत विचार । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना के 75 वर्ष पुरे होने पर जोरशोर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास की जानकारी दी गई और सदस्यता दिलाई गई।
मुख्य वक्ता विभाग संगठन मंत्री अमन ने स्कूल के सभागार में विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद के स्थापना से लेकर उसके विकास की जानकारी दी। बताया कि संगठन की ओर से उत्तम नागरिक निर्माण के लिए शिक्षा क्षेत्र में रचनात्मक, आंदोलनात्मक और संहगनात्मक कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि सांगठनिक कार्य के तहत प्रति वर्ष सदस्यता अभियान चलाया जाता है। विद्यार्थी परिषद ने अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं और विद्यार्थियों में इस संगठन से जुड़ने को लेकर उत्साह है।
महानगर मंत्री सत्यम दुबे ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाचार्य नीतू सिंह की मौजूदगी में संपन्न इस कार्यक्रम में 500 छात्रों ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़ें : कानपुर : लो पहुंच गयी भारत की राखी चंदामामा तक
