Netflix: OTT पर पहली बार रिलीज होगी पाकिस्तानी सीरीज 'Jo Bache Hain Sang Samet Lo', साथ नजर आएंगे फवाद और माहिरा खान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान, माहिरा खान और सनम सईद नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज 'जो बचे हैं संग समेट लो' में साथ नजर आएंगे। अमेरिका की मनोरंजन पत्रिका 'वैराइटी' की खबर के मुताबिक, यह सीरीज पाकिस्तानी लेखिका फरहत इश्तियाक के उर्दू भाषा के चर्चित उपन्यास 'जो बचे हैं संग समेट लो' पर आधारित है।

'जो बचे हैं संग समेट लो' में अहद रजा मीर, हमजा अली अब्बासी, बिलाल अशरफ, माया अली, इकरा अजीज, हानिया आमिर, खुशाल खान, नादिया जमील, ओमैर राणा और समीना अहमद जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

इस सीरीज की शूटिंग इटली, ब्रिटेन और पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर की जा रही है। फवाद खान, माहिरा खान और सनम सईद की गिनती पाकिस्तान के शीर्ष कलाकारों में होती है। 

ये भी पढ़ें:- जयशंकर ने की तमिल समुदाय के मुद्दों के समाधान के लिए श्रीलंका में 13A पूरी तरह लागू करने की वकालत

संबंधित समाचार