हरदोई : बठिया से कंडे निकाल रही महिला को सांप ने काटा
टड़ियावां/ हरदोई, अमृत विचार। खाना बनाने के लिए बठिया से कंडे निकाल रही महिला को सांप ने डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे सीएचसी से मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां से किसी निजी हास्पिटल में ले जाया जा रहा था,उसी बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि टड़ियावां थाने के जपरा गांव निवासी सोने लाल की पत्नी 31 वर्षीय पत्नी उर्मिला गुरुवार की शाम को खाना बनाने के लिए बठिया से कंडे निकाल रही थी। उसी बीच उसे किसी ज़हरीले सांप ने डस लिया। इसका पता होते ही उसके घर वाले पहले तो सीएचसी ले गए। जहां से उसे मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। बताते हैं कि वहां भी कोई राहत न मिलने पर उर्मिला को उसके घर वाले निजी हास्पिटल ले जा रहे थे। उसी दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इसका पता होते ही सोने लाल के घर में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : नगराम में वैन ड्राइवर पर कुल्हाड़ी से हमला, मौत
