Chandrayaan-3 : लैंडिंग का नहीं कराया प्रसारण, तीन स्कूलों को भेजा नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। चंद्रयान-3 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण न दिखाने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने तीन विद्यालयों को नोटिस थमा दिया है। बताया जा रहा है इस तीन विद्यालयों के बंद होने की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी को मिली थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसकी जांच रिपोर्ट दी गई है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को चंद्रयान-3 लैंडिंग का पूरा देश सीधा  प्रसारण देख रहा था। इसके लिए प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों को सजीव प्रसारण दिखाने के लिए निर्देशित भी किया था। वहीं तीन स्कूलो में चंद्रयान 3 की लैंडिंग का सजीव प्रसारण नहीं दिखाने पर तीन स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। विकासखंड शंकरगढ़ के कई विद्यालयों में ताला लटकता पाया गया था।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ को जांच कर आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। खंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ ने बताया कि 23 अगस्त को विकासखंड शंकरगढ़ के मॉडल प्राइमरी स्कूल शिवराजपुर, खान सेमरा एवं हिनौती पांडेय विद्यालय में ताला बंद होने की शिकायत मिली थी। तीनों विद्यालय के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। साथ ही तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से नोटिस देकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें -तीजोत्सव : सीनियर में रीता गोल्डन दीवा और जूनियर में दीप्ति हॉट चिली बनीं

संबंधित समाचार