Yaariyan 2 : यारियां 2 का पहला गाना 'सौरे घर' रिलीज़, दिव्या खोसला ने किया जबरदस्त डांस
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार की आने वाली फिल्म यारियां 2 का पहला गाना 'सौरे घर' रिलीज़ हो गया है। विशाल मिश्रा और नीति मोहन द्वारा स्वरबद्ध किए गए गाना 'सौरे घर' को मनन भारद्वाज ने संगीतबद्ध किया है और साथ ही इसके बोल भी लिखे हैं।
https://www.instagram.com/p/CwPGzwIKUwq/
यह गाना राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा कोरियोग्राफ और निर्देशित किया गया है। यारियां 2 का गाना सौरे घर टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत ,टी-सीरीज़ फिल्म्स और राव और सप्रू फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म यारियां 2 में दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफरी पर्ल वी पुरी, यश दासगुप्ता, अनास्वरा राजन, वरीना हुसैन और प्रिया वारियर की अहम भूमिका है।
https://www.instagram.com/p/CwcdQNmqnOI/
यह फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित इस फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू ने निर्देशित किया है।
ये भी पढ़ें:- विशेष भोजन, प्राइवेट टॉयलेट और डॉक्टरों कड़ा पहरा... लाहौर की जेल में बढ़ाईं इमरान खान की सुविधाएं
