राजस्थान: तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन और ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, दंपति सहित चार लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में एक दम्पति सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कैथवाड़ा इलाके में तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने एक दोपहिया वाहन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी और फिर एक पेड़ से जा टकराया। पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात हुए इस हादसे में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, साली और ट्रक चालक की मौत हो गई। 

मृतकों की पहचान तारीफ, उसकी पत्नी नाजरीन, नाजरीन की बहन आफरीन (लगभग 12 वर्ष) और ट्रक चालक अनीश के रूप में हुई। तारीफ, उनकी पत्नी और आफरीन दोपहिया वाहन पर पास की जगह जा रहे थे तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक एक ट्रैक्टर ट्रॉली से भी टकराया और फिर एक पेड़ से जा टकराया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है। 

ये भी पढे़ं- तमिलनाडु में पटाखा विस्फोट, एक ही परिवार के चार लोग झुलसे

 

संबंधित समाचार