बरेली: रक्षाबंधन पर यात्रियों को राहत, दिल्ली-कानपुर...आगरा और लखनऊ रूट पर बढ़ाए बसों के फेरे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

तीन सितंबर तक बढ़े हुए फेरों के साथ चलाई जाएंगी रोडवेज बस, लोकल रूटों पर किए गए कम

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर मंगलवार रात से महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बसों के फेरे दिल्ली, कानपुर, आगरा और लखनऊ रूट पर बढ़ा दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि तीन सितंबर तक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बढ़े हुए फेरों के साथ बसों का संचालन किया जाएगा। लोकल रूटों पर बसों के फेरे कम कर दिए गए हैं।

रक्षाबंधन पर परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को 29 अगस्त की रात 12 से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक मुफ्त सफर कराया जाएगा। बरेली से दिल्ली, मुरादाबाद, मेरठ, हरिद्वार, देहरादून मार्ग पर हर रोज करीब 86 बसों का संचालन होता है लेकिन अब 105 बसों का किया जाएगा।

बरेली से बदायूं, आगरा, अलीगढ़, मथुरा के लिए 22 की जगह 25, टनकपुर, हल्द्वानी, रुद्रपुर और काशीपुर के लिए 12 की जगह 24 और कानपुर और लखनऊ मार्ग पर 28 की जगह 42 बसों का संचालन किया जाएगा।

लोकल रूट पर कुछ रूटों पर बसों के फेरे कम करके कुछ अन्य पर बढ़ा दिए गए है। रक्षाबंधन के मौके पर मंगलवार को भी पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे पर काफी भीड़ देखने को मिली। बसों की कमी से यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रक्षाबंधन पर सभी रूटों पर बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: चालक को मिर्गी का दौरा पड़ने से बेकाबू हुई कार, तीन बाइकों को मारी टक्कर...3 घायल

संबंधित समाचार