PAK vs NEP Asia Cup : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, बाबर आजम बोले-पिच काफी सूखी और चमकदार दिख रही

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुल्तान। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने एशिया कप 2023 के पहले मैच में बुधवार को नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बाबर ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, पिच काफी सूखी और चमकदार दिख रही है। पहले एकादश का नाम बताने का कोई कारण नहीं है, हम अपनी टीम को आत्मविश्वास देना चाहते थे। ईमानदारी से कहूं तो शीर्ष रैंक वाली टीम होने से एक अच्छा दबाव आता है। हम आनंद लेने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।" 

नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने कहा, "हर कोई बहुत खुश है, यह एशिया कप में हमारा पहला मैच है। नेपाल में हर कोई इस मैच के लिये बेहद उत्साहित है। यहां की ज्यादातर चीजें नेपाल से काफी मिलती-जुलती हैं, बल्लेबाजी के लिये विकेट अच्छा दिखता है।" गौरतलब है कि पाकिस्तान 15 साल बाद किसी टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है। इससे पहले एशिया कप 2008 पाकिस्तान में खेला गया था। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

Image

नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्लाह, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी। 

 

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : एशिया कप से बाहर हुए बांग्लादेशी विकेटकीपर लिटन दास, जानिए वजह 

संबंधित समाचार