बदायूं: खेत से छुट्टा गोवंश दौड़ाने पर किसान की पीटकर हत्या, भतीजा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

उघैती, अमृत विचार। उघैती थाना क्षेत्र में खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान की पीटकर हत्या कर दी गई। चाचा-भतीजा गुरुवार की रात खेत पर अपनी फसल की रखवाली कर रहे थे। उनके खेत में छुट्टा गोवंश घुस गए।

उन्होंने गोवंश दौड़ा दिए तो गोवंश पड़ोस के खेत में जा घुसे। उस खेत के मालिक और उसके परिजनों ने चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान चाचा की मौत हो गई जबकि भतीजा घायल हो गया। परिजन की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

थाना उघैती क्षेत्र के गांव स्वरूपपुर निवासी वीरेश कुमार (36) पुत्र गजेंद्र सिंह और उनका भतीजा मुकेश कुमार (28) पुत्र उरमान सिंह गुरुवार की रात अपने घर से लगभग पौन किलोमीटर दूर छुट्टा गोवंश से खेत पर फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान रात लगभग साढ़े 11 बजे कुछ छुट्टा गोवंश उनके खेत में घुस गए।

वीरेश कुमार और मुकेश कुमार ने अपने खेत से छुट्टा गोवंश को दौड़ा दिया। जिससे गोवंश पास के खेत में घुस गए। पास के खेत की रखवाली कर रहे उनके गांव निवासी रिषीपाल पुत्र लटूरी उसके बेटे सतेंद्र, जितेंद्र, अजीत, रोहताश पुत्र सिपट‌्टर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। अपने खेतों पर छुट्टा गोवंश को भेजने का आरोप लगाते हुए वीरेश कुमार और मुकेश कुमार से मारपीट करने लगे।

भाला, फरसा और लाठियों से हमला ताबड़तोड़ वार किए। चीख पुकार सुनकर पास के ट्यूबवैल पर मौजूद सत्यवीर, लालाराम पुत्र नेम सिंह टार्च जलाते हुए आए। हमलावरों को ललकारा। हमलावर मौके से भाग गए। मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर पड़े थे जबकि उनका भतीजा मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल था।

परिजन दोनों को बिल्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां इलाज के दौरान रात लगभग एक बजे वीरेश कुमार की मौत हो गई जबकि मुकेश कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शाम लगभग छह बजे गांव के पास अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक वीरेश कुमार के भाई उरमान सिंह की तहरीर पर रिषीपाल, सतेंद्र, जितेंद्र, अजीत और रोहताश के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकाने, गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की मौत हुई थी। परिजन की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगे की जांच की जा रही है।

दो साल पहले भी हुआ था विवाद
परिजनों ने बताया कि दो साल पहले वीरेश कुमार का किसी बात को लेकर रिषीपाल से विवाद हो गया था। उस दौरान ग्रामीणों ने दोनों पक्ष को समझा दिया था। जिसके बाद से रिषीपाल उनसे रंजिश मानने लगा था। खेत में छुट्टा गोवंश घुसने के विवाद का बहाना बनाकर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से वीरेश कुमार की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- शिवलिंग की आकृति वाला फाउंटेन आप को खटका, VK सक्सेना ने कहा: देश के कण-कण में हैं भगवान 

संबंधित समाचार