बरेली: दबंग ने छात्र पर झोंका फायर, घटनाक्रम का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। जनपद के आंवला थाना क्षेत्र में एक दबंग ने गाली-गलौज करते हुए एक छात्र पर फायर झोंक दिया। इस हमले में छात्र बाल-बाल बच गया। वहीं एक ग्रामीण ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो संज्ञान में आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार आंवला थाना इलाके में आसपुर गांव के रहना वाला अर्पित चौहान एक कॉलेज में विधि का छात्र है। जो शुक्रवार शाम को अपने घर से खेत के लिए जा रहा था। इस दौरान गांव में ही राम उर्फ भानु प्रताप रास्ते में तमंचा लिए खड़ा था। जिसने अर्पित को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। लेकिन जब अर्पित ने इसका विरोध किया तो दबंग रामू गाली-गलौज करते हुए उसका पीछा करने लगा। इतना ही नहीं, जान से मारने की नीयत से रामू ने तमंचे से फायर कर दिया। 

इस हमले में अर्पित की जान बाल-बाल बच गई। वहीं गोली की आवाज सुनकर पूरे गांव में भगदड़ मच गई। इस दौरान गांव में एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है। साथ ही दबंग को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: साइकिल से घास काटने निकले 3 बच्चे लापता, परिजनों में हड़कंप, पुलिस तलाश में जुटी

संबंधित समाचार