हल्द्वानी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों की ठगी, व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर ठगे 5 लाख 90 हजार रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर एक युवक को पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया और फिर उससे लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। मुखानी पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
   

शिव विहार कालोनी आरके पुरम कुसुमखेड़ा निवासी दीपक चंद्र सती पुत्र कृष्णा चंद्र सती ने पुलिस को बताया कि बीती 18 अगस्त को उसके व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के करने के लिए मैसेज आया। मैसेज में कहा गया कि उनके द्वारा कंपनी के ब्रांड को रेंटिंग का कार्य दिया जाता है और इसके बदले में 50 रुपये प्रति रेटिंग देने की बात कही।

दीपक ने काम शुरू किया और उसे लगातार दो दिन तक 250-250 सौ रुपये दिए गए। जिसके बाद उसे टास्क वर्क दिया जाने लगा और फिर क्रिप्टो करेंसी के नाम पर पैसा बढ़ाकर देने की बात करने लगे। शुरुआत में 1000 हजार लगाने पर 1300 रुपये दिए गए। फिर 5000 से 6500 और फिर 20,000 से तीसरा टास्क शुरु होता है।

दीपक ने पैसे लगाए और जब उसने रिफंड मांगा तो कहा गया कि टास्क में किसी एक मेंबर ने 5 लाख लगाए हैं तो आपको 3 लाख और करना होगा। दीपक ने कर्जा लेकर 3 लाख रुपये भी दे दिए। फिर जालसाज 2 लाख और मांगने लगे। जिस पर उसे ठगे जाने का एहसास हुआ, लेकिन तब तक वो 5 लाख 90 हजार रुपये गवां चुका था। 

संबंधित समाचार