रामपुर: आईपी इन्वेस्टिगेशन टीम ने मारा छापा, सीएट कंपनी के 605 डुप्लीकेट ट्यूब बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सिविल लाइंस पुलिस को संग लेकर की गई थी छापेमारी

रामपुर, अमृत विचार। आईपी इन्वेस्टिगेशन व डिटेक्टिव सर्विस प्राइवेट की एक्सपर्ट टीम ने शहर में एक शॉप पर छापा मारकर सीएट कंपनी के 600 से ज्यादा डुप्लीकेट ट्यूब बरामद किए। मौके से टीम ने जांच के लिए ट्यूब का नमूना भी लिया। टीम द्वारा की गई छापेमारी अन्य विक्रेताओं पर खलबली मची गई। इस मामले में कॉपीराइट अधिनियम के तहत सिविल लाइंस कोतवाली में विक्रेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मुरादाबाद जयंती रोड निवासी शाहबाज आलम जोकि आईपी इन्वेस्टिगेशन व डिस्टेक्टिव सर्विस प्राइवेट कंपनी के टेक्निकल एक्सपर्ट के पद पर कार्यरत है। एक्सपर्ट के अनुसार थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में प्रवीण हार्डवयर शॉप पर सीएट कंपनी के नकली ट्यूब होने की सूचना मिली।

सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर हार्डवेयर की शॉप पर सिविल लाइंस कोतवाली के संग छापा मारा। शॉप के अंदर देखा तो बोरी में सीएट नकली ट्यूब, दुकान के बाहर से 23 बोरी नकली ट्यूब मिली। ट्यूब की हकीकत जानने के लिए एक नमूना लिफाफे बंद कर जांच के लिए भेजा गया। इसके बाद टीम ने कोतवाली आ गई। जहां टीम के एक्सपर्ट की तहरीर के आधार पर कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63 और 65 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- रामपुर: मिलक में युवक की गर्दन काटकर हत्या, शव के पास से बरामद हुए कंडोम के पैकेट

संबंधित समाचार