अमेठी : एनसीसी कैडेट्स के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का हुआ आयोजन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। आरआर पीजी कॉलेज अमेठी में रविवार को एनसीसी कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित हुई। नेशनल कैडेट कोर का सदस्य बनने की चाहत रखने वाले 11 वी क्लास और स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। छात्रों को चयन प्रक्रिया में शारीरिक एवं मानसिक दक्षता परीक्षा से गुजरना पड़ा।

रविवार को आरआर पीजी कालेज अमेठी परिसर में UP 18 बटालियन प्रतापगढ़ के भारतीय सेना के अधिकारियों ने NCC कैडेट्स के चयन हेतु शारीरिक दक्षता और चयन परीक्षा का आयोजन किया इस परीक्षा के द्वारा आर आर पी जी कालेज अमेठी और श्री रणवीर इंटर कालेज के विद्यार्थियों(छात्र/छात्राओं) का चयन NCC कैडेट्स के रुप में किया जाएगा। 

इस चयन परीक्षा के दौरान 18 यूपी बटालियन के करनल श्रीनिवासन सूबेदार मेजर हुकम सिंह लेफ्टिनेंट डॉ. उमेश सिंह और लेफ्टिनेंट माया राम के साथ महाविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य डॉक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह डॉक्टर विजय सिंह डॉक्टर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह डॉ देवेंद्र मिश्रा डॉक्टर श्रीमती भगवती थिटका विशेष सहयोग रहा। इस भर्ती में कुल 270 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें लिखित परीक्षा के बाद उत्तीर्ण हुए 48 बच्चों का चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -INDIA गठबंधन की मजबूती देख हताश और निराशा है भाजपा सरकार : विधायक

संबंधित समाचार