मेरठ: हिस्ट्रीशीटर अंकित भाटी ने गोली मारकर किया सुसाइड, मृतक पर कई थानों में मुकदमे थे दर्ज

मेरठ: हिस्ट्रीशीटर अंकित भाटी ने गोली मारकर किया सुसाइड, मृतक पर कई थानों में मुकदमे थे दर्ज

मेरठ। मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां टीपीनगर थाना क्षेत्र में पूठा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर अंकित भाटी ने शनिवार देर रात खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक रात लगभग दो बजे जब घर के लोग सो रहे थे तभी उसने खुद को गोली मारी। गोली की आवाज सुनकर परिजन जागे तो वह खून से लथपथ पड़ा था। बता दें अंकित भाटी टीपीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उस पर टीपीनगर थाना सहित अन्य थानों में भी मुकदमे दर्ज थे।

वारदात के वक्त घर में मां, पिता सहित पूरा परिवार मौजूद था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले पर टीपी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि अंकित भाटी ने खुद अपने तमंचे से गोली मारकर जान दी है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मृतक शराब पीने का आदी बताया जा रहा है।  

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 में अंकित भाटी टीपी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर बनाया गया था। उस पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज थे। जिसमें गुंडा एक्ट, चोरी अवैध तमंचा, मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढे़ं- मेरठ: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, हालत गंभीर