पीलीभीत: दो सगी बहनों ने जहर खाकर दे दी जान.. सभासद के घर मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगी बहनों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। अस्पताल ले जाते वक्त दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलने पर सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।  पुलिस की टीमें गहनता से छानबीन में जुट गई हैं।

घटना रविवार दोपहर बाद की है। नगर के मोहल्ला रजागंज के रहने वाले सभासद मोहम्मद आसिफ राजा की दो पुत्रियां है। जिसमें कशिश (20) और मुन्नी (18) वर्ष की है। दोनों ने अज्ञात कारणों के चलते घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। बताते हैं कि उक्त जहरीला पदार्थ मां कुछ दिन पूर्व खरीदकर लाई थी, जोकि घर पर ही रखा हुआ था। कुछ देर बाद दोनों बहनों की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिवार में खलबली मच गई। आनन फानन में दोनों बहनों को उपचार के लिए परिवार वाले सीएचसी लेकर पहुंचे। 

चिकित्सकों ने जहर खाए होने का अंदेशा जताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मगर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया जाता उससे पहले ही दोनों की मौत हो गई। इसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। सगी बहनों की मौत का शोर मचते ही भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर सीओ आलोक सिंह , कोतवाल जगत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी की। दोनों के जहर खाकर जान देने की बात सामने आई । वहीं वजह को लेकर पारिवारिक कलह की चर्चाएं तेज रही। जिसे लेकर पुलिस पड़ताल करने में जुटी रही।

सीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पर मौके पर गए थे। गहनता से पड़ताल की जा रही है। दोनों ने जहर क्यों खाया, सभी बिंदुओं पर पड़ताल रही है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: महिला ने जन्मा मछलीनुमा बच्चा तो उड़ गए स्वाथ्यकर्मी के होश..चार घंटे में ही तोड़ा दम

 

 

संबंधित समाचार